खाना स्किप कर रहे हैं तो जरूर खाएं ये सलाद,प्रोटीन से हैं भरपूर

जल्द वजन घटाने की चाहत में हम अक्सर ये भूल जाते हैं कि डाइट में सभी तरह के न्यूट्रिशन्स होना जरूरी हैं. वो चाहें कार्ब्स हों, प्रोटीन, मिनरल्स और विटामिन्स ही क्यों न हों. इसमें से एक भी कमी शरीर को कमजोर करती है और डाइटिंग के भी आड़े आती है. वजन घटाने के चक्कर में कई लोग रात का खाना स्किप कर देते हैं. वो सिर्फ उबली सब्जियां (Boil Vegetable) या सलाद खाकर काम चलाते हैं. पर आपको ये समझना भी जरूरी है कि ये कंप्लीट डाइट (Complete Diet) नहीं है. ऐसा कोई ऑप्शन होना चाहिए जो आपका वजन भी न बढ़ाए और प्रोटीन की मात्रा भी भरपूर दे.

चिकपीज सलाद

छोले की सब्जी आपने कई बार खाई होगी. इसके साथ मिलाकर बनाई गई सलाद भी फायदेमंद होती है. चिकपीज यानि छोले प्रोटीन का रिच सोर्स हैं. छोले उबाल कर पानी अलग कर दीजिए. अब आपको सलाद में जो भी चीजें मिलानी है मिला लें. साथ में छोले डालें. ऊपर से कुछ मसाले बुरकें और खाएं. छोले वेटलॉस में भी फायदेमंद हैं.

मसाला पापड़

मसाला पापड़ अक्सर लोग होटलों में खाना पसंद करते हैं. घर पर भी ये पापड़ बनाना बहुत आसान है. आप बस सलाद के लिए जरूरी सामान को बारीक काट लें. उसे पापड़ पर स्प्रेड करें. मसाले बुरकें. और खाएं. दाल से बने पापड़ प्रोटीन की कमी को पूरा करेंगे.

पीनट सलाद

मूंगफली को पहले थोड़ा भून लें. जब मूंगफली मद्दी आंच पर अच्छे से सिंक जाएं, तब थोड़ा सा घर का बना घी डालकर सेंके. सलाद के लिए जरूरी सामग्री को बारीक काटें. उसमें पीनट मिक्स करें. मसाले डालें.

अंकुरित सलाद

ये सलाद थोड़ी कॉमन है. अंकुरित दालों में प्याज, टमाटर और ककड़ी खाने का चलन पुराना ही रहा है. कई लोग इसमें फलों को मिक्स करके भी खाते हैं.

राजमा सलाद

उबले हुए राजमा को मिलाकर सलाद बनाकर खाने से भी प्रोटीन की भरपूर मात्रा मिलती है.

इन सभी सलादों को खाते समय ये ध्यान रखें कि ये प्रोटीन, मिनरल्स और विटामिन से तो लबरेज हैं.

यह भी पढे –

सलमान खान भी एक गंभीर बीमारी से उबर चुके हैं,आते थे आत्महत्या के ख्याल

Leave a Reply