कब्ज की समस्या है या बढ़ रहा कोलेस्ट्रॉल, तो हेजलनट चुटकियों में कर देगा सारी समस्या का हल

हेजलनट का स्वाद इतना टेस्टी होता है कि क्या बच्चे, क्या बड़े और क्या बुजुर्ग सभी इसे पसंद करते हैं. इसकी रेसिपी हर किसी को अच्छी लगती है. हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक, हेजलनट खाने से हमारे शरीर को कई सारे फायदे (Hazelnut Benefits) मिलते हैं. यह कई बीमारियों को दूर करने में भी मददगार होता है. इसमें अनसैचुरेटेड फैटी एसिड, फाइबर, प्रोटीन वगैरह भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं. मैग्नीशियम, कैल्शियम, पोटैशियम जैसे माइक्रोन्यूट्रिएंट्स के साथ साथ बी-काम्प्लेक्स जैसे विटामिन्स भी खूब मिलते हैं. जिससे सेहत (Health) एकदम दुरुस्त बना रहता है. आइए जानते हैं हेजलनट खाने के फायदे…

कब्ज की समस्या होगी दूर
हेजलनट में फाइबर भरपूर मात्रा में पाया जाता है. जरूरी फाइबर मिलने से शरीर में बॉवेल का मूवमेंट अच्छा बना रहता है. इसे खाने से कब्ज जैसी समस्या समाप्त हो जाती है. यह पेट के लिए काफी फायदेमंद होता है.

सेल डैमेज होने से बचाए
हेजलनट में ढेर सारे एंटीऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं. ये शरीर की सेल्स को ऑक्सीडाइज होने से रोकते हैं. ये फ्री रेडिकल्स से सेल्स को होने वाले डैमेज को भी कम करने का काम कर सकते हैं.

कोलेस्ट्रॉल कंट्रोल करें
हेजलनट कोलेस्ट्रॉल के बढ़ते या घटते लेवल को कंट्रोल करने में भी मददगार माना जाता है. एक रिसर्च की रिपोर्ट के मुताबिक, डाइट में हेजलनट का इस्तेमाल करने से बैड कोलेस्ट्रॉल का लेवल कम होता है.

इंसुलिन सेंसिटिविटी को बेहतर बनाए
हेजलनट को दूसरे नट्स के साथ मिलाकर खाने से इंसुलिन सेंसिटिविटी बेहतर होती है. इससे टाइप 2 डायबिटीज (Type 2 Diabetes) का खतरा कम होता है. डायबिटिक के लिए हेजलनट काफी फायदेमंद होता है.

इम्युनिटी स्ट्रॉन्ग बनाएं
हेजलनट हमारे शरीर की इम्युनिटी बेहतर बनाने में भी मददगार हो सकता है. इसमें फेनोलिक कंपाउंड्स बहुत ज्यादा मात्रा में पाए जाते हैं. इसकी एंटीऑक्सीडेंट प्रॉपर्टी किसी भी तरह के इंफेक्शंस होने से बचाती है.

यह भी पढे –

दीपिका पादुकोण के सपोर्ट में उतरे प्रकाश राज, कही ये बात

Leave a Reply