शरीर के इन अंगों में दिखे ‘सूजन’, तो तुरंत हो जाएं अलर्ट, हो सकती है फैटी लीवर की बीमारी

‘फैटी लीवर’ एक ऐसी बीमारी है, जो लीवर में फैट जमा हो जाने की वजह से होती है. इस बीमारी का अगर समय रहते इलाज नहीं किया गया तो ये गंभीर परेशानियों और जटिलताओं का कारण भी बन सकती है. फैटी लीवर बीमारी के लक्षणों को पहचानना बहुत मुश्किल होता है. कई तो इस बीमारी के शरीर में कोई लक्षण भी दिखाई नहीं देते, लेकिन फिर भी ये इंसान को प्रभावित करती चली जाती है. इस बीमारी से बचने के लिए आपको अपने शरीर के कुछ अंगों में होने वालों बदलावों पर गौर करना होगा.

शरीर में होने वाले हर छोटे-बड़े बदलावों के पीछे कोई न कोई वजह जरूर होती है. कई बार लोग इन बदलावों को इग्नोर करने की गलती करते हैं और छोटी-मोटी दिक्कत समझने लगते हैं. जबकि ऐसा कभी नहीं किया जाना चाहिए. शरीर के कुछ अंगों में कई बार सूजन पैदा हो जाती है. हमें लगता है कि यह कोई बड़ी प्रॉब्लम नहीं है, इसलिए हम डॉक्टर के पास जाना भी जरूरी नहीं समझते. जबकि सूजन चाहे कैसी भी हो, आपको डॉक्टर को जरूर दिखाना चाहिए. क्योंकि ये शरीर में पैदा हो रही बीमारी का एक संकेत हो सकता है. अगर आप शरीर के इन पांच अंगों में सूजन का सामना कर रहे हैं तो बिना देर किए डॉक्टर से अपनी जांच कराएं, क्योंकि ये फैटी लीवर बीमारी के संकेत हो सकते हैं.

पेट: पेट में सूजन होना फैटी लीवर बीमारी का एक संकेत हो सकता है. क्योंकि लिवर में जब भी फैट जमा होता है तो पेट में सूजन की दिक्कत पैदा हो जाती है. अगर आपको शरीर में यह लक्षण दिखाई दे तो डॉक्टर के पास जाने में देर न करें.

टखना: टखनों में सूजन भी इस बीमारी का एक लक्षण हो सकता है. क्योंकि जब लीवर में ज्यादा फैट स्टोर होने लगता है तो शरीर में फ्लूड भी जमा होने लगता है, खासतौर से एंकल्स यानी टखनों में और पैरों में. अगर आपके टखनों और पैरों में सूजन होने लगी है तो तुरंत डॉक्टर से अपनी जांच करवाएं.

आंख: फैटी लिवर बीमारी का एक संकेत आंखों में सूजन भी है. ऐसा तब होता है जब लिवर में बहुत ज्यादा फैट जाकर जमा होने लगता है. इसके प्रभाव से आंखों के आसपास के हिस्सों में फ्लूड जमा होने लगता है, जिसकी वजह से आंखों में सूजन की दिक्कत पैदा हो जाती है. अगर आप आंखों में सूजन की समस्या महसूस कर रहे हैं तो इसे बिल्कुल नजरअंदाज न करें.

पैर: पैरों में सूजन भी फैटी लिवर रोग का लक्षण हो सकता है. अगर आप पैरों में दर्द, सूजन और त्वचा में जरूरत से ज्यादा कोमलता महसूस करें तो तुरंत डॉक्टर के पास जाएं.

जोड़ों में दर्द या अकड़न: उम्र से पहले ही जोड़ों में अकड़न और दर्द फैटी लीवर की बीमारी का संकेत हो सकता है. लीवर में फैट जब ज्यादा मात्रा में जमा होता है, तब शरीर में फ्लूड भी जमा होने लगता है, जो जोड़ों को प्रभावित कर सकता है और इनमें सूजन का कारण बन सकता है.

यह भी पढे –

जानिए,शरीर में विटामिन बी-12 की कमी से कई प्रकार की गंभीर बीमारियां हो सकती हैं

Leave a Reply