मजेदार जोक्स: अगर रात में मच्छर काटे तो

साली- अगर रात में मच्छर काटे तो क्या करना चाहिए?
जीजा- चुपचाप कंबल ओढ़कर सो ही जाना चाहिए क्योंकि आप रजनीकांत तो हैं नहीं जो मच्छर से सॉरी बुलवा लेंगे।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************
पिंकी अपनी सहेली से- मुझे अपने पति पर शक है,
वो छिप-छिपकर किसी से मिलते हैं।
सहेली- तो अब क्या करेगी तू…
पिंकी- कल ही उनके पीछे अपना बॉयफ्रेंड लगाती हूं…😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

पिंकी से ब्रेकअप के बाद देहाती लड़का रोता हुआ मंदिर में जाकर भगवान से बोला…
बिछड़ा यार मिला दे, ओ रब्बा…
भगवान- बगल में हनुमान मंदिर है, वहीं जाकर प्राथमिकी दर्ज कराओ
माता सीता को उन्होंने ही ढूंढा था…😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************
पिंकी- मैं बचूंगी नही मर जाउंगी!
पति – मैं भी मर जाऊंगा!
पिंकी- मैं तो बीमार हूं इसलिए मर जाउंगी लेकिन तुम किस लिए ??
पति – मैं इतनी खुशी बर्दास्त नही कर पाउंगा…😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************
बंता- यार सिर में बहुत दर्द हो रहा है।
संता-सिर दर्द होने पर कुछ देर गर्लफ्रेंड से जरूर बात करें।
बंता- क्यों?
संता- तूने सुना नहीं जहर ही जहर को मारता है।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************
लड़का- शर्ट के लिए एक अच्छा कपड़ा दिखाइए।
दुकानदार- प्लेन में दिखाऊं?
लड़का- नहीं पानी के जहाज में या हेलिकॉप्टर में दिखा।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

मास्टर जी – मुहावरे का अर्थ बताओ
‘सांप की दुम पर पैर रखना’
स्टूडेंट – पत्नी को मायके जाने से रोकना…
टीचर समझ नहीं पा रहे हैं कि इतनी गहरी जानकारी इसे कैसे हुई… 😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: गोलू किसी बीयर बार में गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *