मजेदार जोक्स: अगर मैं मर जाऊं तो तुम

ऋचा- अगर मैं मर जाऊं तो तुम क्या करोगे..
लड़का- मैं भी मर जाउंगा..
ऋचा(romantic होकर)- मुझसे इतना प्यार करते हो???
लड़का- नहीं तेरे चक्कर में इतनी उधारी हो गयी है क़ि जीना मुश्किल है..😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

एक लड़के को रात मे बारह बजेएक लड़की का
फोन आता हैँ !!.
.
लड़का:- Hello, कौन ?.
.
ऋचा:- हम तेरे बिन अब रह नही सकते,तेरे
बिना क्या वजूद मेरा….
.
लड़का :- (Excited होकर ) : कौन हो आप ?..
.
ऋचा :- तुझसे जुदा गर हो जायेंगे तो खुद सेही
हो जायेंगे जुदा…!.
.
लडका :- (खुशी के मारे आँखों से पानी लाते
हुए) :-तुम सचमुच मुझसे शादी करोगी….????..
…………..
.
ऋचा :- इस गाने को अपनी कॉलर ट्यूनबनाने
के लिए 8 दबाएं।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

पति- सुतली बम है क्या?
ऋचा- दिवाली खत्म हो गई…अब
सुतली बम क्यों चाहिए?
.
.
पति- तुम्हारे मायके से आया बेसन का
लड्डू फोड़ना है।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

एक लड़के की सगाई एक बहुत
ही खूबसूरत लड़की के साथ तय
हुयी…
वो दोनों पूरे पूरे दिन WhatsApp पर चेटिंग करते
रहते थे ..
आखिर वो रात आ
ही गयी जिसका उन्हें इंतज़ार था.
उस रात लड़का, लड़की का घूंघट उठाकर बोला
तुम वाकई ही बहुत खूबसूरत हो”
बताओ हनीमून के लिए कहाँ चलें ?
लड़की शर्माती हुयी बोली:-”अदले
हफ्ते दम्मू ततमील तले… ??”
मोरल: कम से कम एक कॉल तो कर लेना
चाहिए था.
बस देख लिया …फ्री के whatsapp का नतीजा ?
अब जा ‘दम्मू ततमील’ ..?😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: आपकी फीस बहुत ज्यादा है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *