मजेदार जोक्स: अगर मै मर गया तो

पप्पू : अगर मै मर गया तो
तुम दूसरी शादी करोगी??
वाईफ : नहीं, मै अपनी बेहेन के
साथ पूरी ज़िन्दगी रह लुंगी.
वाईफ : अगर मै मर गयी तो तुम
दूसरी शादी करोगे?
पप्पू : मै भी तुम्हारी बेहेन
के साथ पूरी ज़िन्दगी रह लूंगा.😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

पहला दोस्त :’ यार मै जिस लड़की को चाहता हुँ, उसने मुझसे शादी नहीं की.
दूसरा दोस्त :’ तुमने उसे बताया के तेरा चाचा करोडपती है ?
पहला दोस्त :’ हाँ मेने बताया था.
दूसरा दोस्त :’ तो फिर ?
पहला दोस्त :’ अब वो मेरी चाची है.😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

गप्पू ने पप्पू से पूछा :
आपको एयर होस्टेस ने थप्पड़ क्यों मारा?
पप्पू : मैंने पूछा की,
सुसु करने की जगह कहा है,
वो बोली पीछे,
मैंने कहा पहले तो आगे हुआ करती थी.😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: पप्पू बाल कटवाकर घर आया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *