जिंदा रहीं तो तन्हाइयों में बीता परवीन बाबी का जीवन, ऐसे हुआ इस ग्लैमरस अदाकारा का अंत

बॉलीवुड की चकाचौंध भरी जिंदगी दूर से जितनी ग्लैमरस और रंगीन लगती है, उसकी असलियत उतनी ही डरावनी है. ऐसा ही कुछ बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा परवीन बाबी के साथ हुआ. परवीन बाबी की प्रोफेशनल लाइफ जितनी बुलंदियों पर रही, उनकी पर्सनल लाइफ में उतना ही अंधेरा घिरा रहा.

अकेलेपन में बीता जीवन
परवीन बाबी निर्माता/निर्देशक महेश भट्ट के साथ रिलेशनशिप में थीं. कहते हैं कि पहले से शादीशुदा महेश भट्ट ने परवीन बाबी पर अपना दिल हार दिया था. वो अपनी बीवी और बच्चों को छोड़ उनके साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगे थे. महेश भट्ट के साथ रहने के दौरान परवीन बाबी स्कित्ज़ोफ़्रेनिया नाम की मानसिक बीमारी से ग्रसित हो गई थीं.

एक बार परवीन के बारे में बात करते हुए महेश भट्ट ने कहा था, “एक दिन जब मैं घर लौटा तो देखा कि परवीन फिल्म का कॉस्ट्यूम पहने घर के एक कोने में बैठी हैं, उनके हाथ में चाकू था; मुझे देखते हुए परवीन ने चुप रहने का इशारा किया. दरवाजा बंद कर दो कोई हमें मार देगा. उस वक्त मैं समझ गया कि मैंने उसे खो दिया.

2005 में हुई परवीन बाबी की मौत
बता दें, परवीन बॉबी की मौत 20 जनवरी 2005 में हुई थी. एक्ट्रेस की मौत के दो दिन बाद लोगों को पता चला था कि वो अब इस दुनिया में नहीं रहीं. दरअसल, परवीन बाबी के घर के बाहर दो दिनों तक दूध के पैकेट्स और अखबार पड़े थे, जिन्हें देख पड़ोसियों को किसी अनहोनी की भनक लगी. उन्होंने पुलिस को इन्फॉर्म किया और जब पुलिस आई तो फ्लैट खोलने पर उन्हें एक्ट्रेस की डेड बॉडी मिली.

यह भी पढे –

जानें कैसे, पानी पीकर भी कम किया जा सकता है ब्लड प्रेशर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *