मजेदार जोक्स: यदि मुझे कोई भूत पकड़ ले तो

पिंकी – यदि मुझे कोई भूत पकड़ ले तो मुझे क्या करना चाहिए।
Husband – राखी बांध देना , भाई-बहन के प्यार के बीच में
और क्या सलाह दे सकता हूँ।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

पिंकी – तुम्हारे इस नरक में तुम्हारी गुलामी करते – करते मैं तंग आ गई।
लगता है पिछले जन्म में मैंने बहुत बुरे कर्म किये होंगे।
Husband – तो अब तो अच्छे कर लो। मायके जाओ और मेरे घर को स्वर्ग बनाओ।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

बॉयफ्रेंड चूहा गर्लफ्रेंड हथिनी से – जानेमन पूरी की पूरी शताब्दी एक्सप्रेस तुम्हारे
इस जानू के ऊपर से निकल गई पर खरोंच तक ना आयी। खुदा का शुक्र है।
गगर्लफ्रेंड हथिनी – खुदा का शुक्र नहीं मेरा तुम्हारे लिए करवा चौथ का व्रत है😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: आराम से खड़े हो जाओ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *