इन लक्षणों को पहचान कर जानिए किडनी फिट है या अनफिट

हमारे शरीर में हर अंग की महत्वपूर्ण भूमिका होती है. हार्ट, ब्रेन और फेफड़ों की तरह, हमारी किडनी की कोशिश रहती है कि बॉडी सही ढंग से काम करती रहे. यूके नेशनल हेल्थ सर्विसेज (एनएचएस) ने एक रिपोर्ट में बताया कि किडनी का काम होता है कि बॉडी से जहरीले टॉक्सिंस का निकालना और कचरे को यूरिन में चेंज कर बाहर निकालना है. किडनी हर समय अपशिष्ट पदार्थाें को बाहर निकालने के कामों में जुटी होती है. लेकिन कई बार किडनी के इस काम में बाधा आने लगती है. वह उतना काम नहीं कर पाती हैं, जितना उसे करना चाहिए. इसका असर बॉडी पर दिखने लगता है. कई ऐसे लक्षण दिखते हैं, जिनसे जाहिर होता है कि किडनी सही काम नहीं कर रही है. इसे तुरंत डॉक्टर को दिखाने की जरूरत है.

दरअसल, जो भी हम खाते हैं. हवा या पानी के रूप में लेते हैं. उनमें कुछ तत्व बॉडी के लिए उपयोगी होते हैं. लेकिन कुछ ऐसे होत हैं, जोकि शरीर को नुकसान पहुंचा सकते हैं. किडनी का काम होता है कि बॉडी को नुकसान पहुंचाने वाले तत्वों को समय से बाहर निकाला जाए. इससे शरीर हेल्दी रहे. लेकिन कई वजहों के चलते किडनी यही काम करना कम कर देती है या धीरे धीरे बंद कर देती है. इसका नतीजा यह होता है कि जहरीले टॉक्सिंस ब्लड के जरिए पूरी बॉडी में घूमने लगते हैं.

किडनी रेड ब्लड सेल्स यानि लाल रक्त कोशिकाओं का भी निर्माण करती है. जब किडनी प्रॉपर काम नहीं कर रही होती है तो रेड ब्लड सेल्स में कमी आने लगती है. इससे एनीमिया की शिकायत होने लगती है. ऐसा होने पर ब्रेन, मसल्स को जरूरी ऑक्सीजन और पोषक तत्व नहीं पहुंच पाते हैं.

जब किडनी यूरिन के माध्यम से ही टॉक्सिंस को बाहर करती है. लेकिन जब गुर्दाें मेें प्रॉब्लम शुरू होती है तो यूरिन करने में बदलाव आ सकता है. इससे कई बार लोगों को बार बार यूरिन आता है. यूरिन में ब्लड दिखाई दे सकता है. यूरिन झागदार और बुलबुले नुमा हो सकता है. ऐसे लक्षण दिख रहे हैं तो किडनी की प्रॉब्लम को सीरियसली लेना चाहिए.

किडनी बॉडी में लिक्विड को मैनेज करने का काम करती है. किडनी मेें प्राब्लम होने पर लंग्स में पानी जमा हो सकता है. इससे सांस संबंधी समस्या हो सकती है. इस कंडीशन को हाइपरवोल्मिया भी कहा जाता है. कुछ लोगों को सीने में दर्द भी होता है. कुछ लोगों में खुजली, रूखी त्वचा होना किडनी की बीमारी का संकेत हो सकता है.

यह भी पढे –

पपीता को सेहत के लिए वरदान माना जाता है,लेकिन कुछ परिस्थितियों में यह नुकसानदायक भी है,जानिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *