पाकिस्तान की टी20 वर्ल्ड कप टीम में चुने गए युवा विकेटकीपर बल्लेबाज आजम खान इन दिनों आलोचकों के निशाने पर हैं. आजम की फिटनेस काफी खराब है और वह वर्ल्ड कप से पहले वह इंग्लैंड दौरे पर टी20 सीरीज खेले थे, जहां उनकी विकेटकीपिंग और बैटिंग में कुछ खामियां दिखने के बाद वह लगातार आलोचनाओं का शिकार हो रहे हैं. इस कड़ी में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी भी जुड़ गए हैं. उन्होंने कहा कि वह अगर सिलेक्टर होते तो बाबज आजम को पाकिस्तान की टीम के आसपास भी नहीं आने देते.
शाहिद अफरीदी अपने देश के एक खबरिया चैनल पर टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की टीम पर बात कर रहे थे. यहां जह जिक्र आजम खान का छिड़ा तो अफरीदी ने भी उनकी फिटनेस पर निशाना साधा. अफरीदी ने कहा कि इस फिटनेस के साथ वह कभी भी आजम खान को पाकिस्तान की टीम के करीब नहीं देते.
इसके बाद इस पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने कहा, ‘मैं कभी भी आजम खान को फिटनेस पर टीम के करीब नहीं आने दूंगा. वह उनकी तारीफ भी करता हूं. वह तगड़े खिलाड़ी हैं, उनकी शॉट्स बड़े पावरफुल होती हैं.’ लेकिन उनकी फिटनेस के चलते उनकी विकेटकीपिंग में समस्याएं हैं. उन्होंने कहा, ‘इंग्लैंड में कीपिंग में यह है कि यहां बॉल कैरी करता हैं लेकिन वेस्टइंडीज में बॉल कैरी नहीं करेगा और वह नीचे रहेगा. ऐसे में आपको अपने शरीर को नीचे ही रखना होगा और ऐसे में अल्लाह न करे उसे संघर्ष करना पड़ेगा. तो मैं दुआ ही कर सकता हूं कि ऐसा न हो.’
इससे पहले आजम खान इंग्लैंड के खिलाफ चौथे और आखिरी टी20 मैच में तेज गेंदबाज मार्क वुड की बाउंसर पर खुद को संभाल नहीं पाए थे और वह आउट हो गए. इसके बाद से वह लगातार आलोचकों के निशाने पर हैं. साथ ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चयनकर्ताओं पर भी लोग निशाना साध रहे हैं कि आखिरकार उन्हें सिफारिश के चलते टीम में चुना गया है. उनकी फिटनेस ऐसी नहीं, जिससे उन्हें पाकिस्तान टीम में जगह मिले.
यह भी पढ़ें:
अगर आप भी ज्यादा काला नमक का सेवन करते है, तो हो जाए सावधान, जानिए हानिकारक प्रभाव