रिंकू रिंकी से- मुझे तुम्हें एक बात बोलनी है
रिंकी- बोलो बाबा, शर्मा क्यों रहे हो?
रिंकू- मेरे साथ चाय पे चलेगी?
रिंकी- अरे नहीं बाबा चाय गर्म होती है, मेरे पैर जल गए तो…😜😂😂😂😛🤣
******************************************************************
कंजूस आदमी पंडित जी को कम पैसे देते हुए…
कोई ऐसा उपाय बताइए कि पैसा ही पैसा हो जाए…
पंडित जी- चिंता मत करो बालक एक ऐसा मंत्र बताउंगा जितनी बार बोलोगे उतनी बार धन की प्राप्ति होगी…
रोज किसी चौक-चौराहे पर जाओ और बोलो ”भगवान के नाम पर दे दे रे बाबा’।😜😂😂😂😛🤣
******************************************************************
पत्नियां बहुत समझदार होती हैं….
दूसरों के सामने अपने पति को कभी सीधे बेवकूफ नहीं बोलती हैं… बल्कि घुमाकर कहती हैं…
अरे इनको तो कुछ पता ही नहीं है…. बहुत सीधे-सादे हैं दुनियादारी की समझ ही नहीं है।😜😂😂😂😛🤣