मजेदार जोक्स: मुझे अपनी पत्नी से तलाक चाहिए

वर्मा जी वकील से : मुझे अपनी पत्नी से तलाक चाहिए , वो पिछले 6 महीने से मुझसे बात नहीं कर रही
वकील : एक बार अच्छी तरह से सोच लो , ऐसी पत्नी बार बार नहीं मिलती😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************
डॉक्टर : आपकी पत्नी बस दो – तीन दिन की मेहमान है , I Am Sorry
राजू : इसमें सॉरी की क्या बात है डॉक्टर साहिब ये 2-3 दिन भी जैसे तैसे कट ही जायेंगे😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************
पत्नी : तुम मेरे साथ करवाचौथ का व्रत रखोगे ना ?
राजू : मैंने तुम्हें कभी कहा मेरे साथ दारु पीने चलो😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************
राजू: तुम हर बात पर हमेशा मेरा-मेरा करती हो, तुम्हें हमारा Kehna चाहिए
पत्नी कुछ ढूंढ रही होती है अलमारी में….
राजू: क्या ढूँढ रही हो ?
पत्नी : हमारा पेटीकोट😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************
बरसात के इस सुहाने मौसम में
Singles – सपने देखते हैं
Couples – Date करते है
शादीशुदा : ये कपड़े कहाँ सूखने डालूँ ?😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************
पत्नी (गुस्से में ): मैं घर छोड़ कर जा रही हूँ …
राजू(गुस्से में ): हाँ “जान ” छोड़ो अब
पत्नी : बस आपकी यही “जान ” कहने की आदत ना हमेशा मुझे रोक लेती है😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************
राजू परेशान सा डॉक्टर के पास गया ,

राजू– डॉक्टर साहब मैं सुबह 6 बजे सुसु करता हूँ ,
फिर 7 बजे पोट्टी करता हूँ ,

डॉक्टर – हाँ तो फिर दिक्कत क्या हैं ??

राजू– पर डॉक्टर , आँख तो 8 बजे खुलती है ना😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

शादी की पार्टी में सरदार जी ने
खाने की प्लेट में टीशु पेपर देख सोचा
कि ये खाने की चीज है….

जैसे ही वह खाने लगा….
तो सारे सरदार भाई एक साथ चिल्लाये …

.

ओये मत खा, फीका है!!😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: अरे हाथी भैया तुम्हारी उम्र

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *