मजेदार जोक्स: मुझे 1000 रुपये की जरूरत है

साली साहिबा- मैं अपना पर्स घर पर भूल आई, मुझे 1000 रुपये की जरूरत है।
पिंटू- कर दी न छोटी बात, पगली यह ले 10 रुपये।
अभी रिक्शा करके घर जा और पर्स ले आ।
पिंटू की बात सुनकर साली साहिबा उसी जगह बेहोश हो गई।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************
एक दिन पिंटू ने पत्नी को शराब चखाई।
पत्नी- यह तो बहुत कड़वी है।
पिंटू- …तो तुम क्या समझती थी कि मैं अय्याशी करता हूं। जहर के घूंट पीता हूं, जहर के।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************
टीचर पिंटू से- तुम बताओ, नीम हकीम खतरा-ए-जान का क्या अर्थ होता है?
पिंटू- ये हकीम तू नीम के पेड़ पर मत चढ़ना, तेरी जान को खतरा है।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************
पिंटू- पत्नी पार्टी में जाते हैं…
पत्नी आज तो स्टेज पर आग लगा देंगे…
पिंटू- अरे मैं माचिस लाना भूल गया…
पत्नी- अरे मैं डांस की बात कर रही हूं.
पत्नी… हां लेकिन तुम्हारे डांस करने पर लोग स्टेज को ही आग लगा देंगे।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************
जीजा- साली जी, मुझे समझदार औरत से शादी करनी चाहिए थी।
साली- अरे जीजा जी, समझदार औरत आपसे कभी शादी नहीं कर सकती।
जीजा जी- बस मुझे यही साबित करना था तुम्हारी दीदी समझदार नहीं है।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

अब वो दिन दूर नहीं जब पति-पत्नी के बीच डिजिटल लड़ाई कुछ इस तरह होगी
बीवी- ना जाने कौन-सी घड़ी में मैंने तुम्हारी Friend request accept की थी ।
पति- पत्थर पड़ गये थे मेरी अक्ल पे जो तुम्हारी DP को Nice Pic कहा था ।
बीवी- मेरी अक्ल पे भी परदा पड़ा था जो तुम्हारी Pic पे Handsome Look का comment किया था।
पति- अच्छा होता तुम्हें उसी वक्त unfriend कर देता…
बीवी- मैंने भी उसी वक्त तुम्हें Block किया होता तो आज ये दिन ना देखना पड़ता।😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: रवि परेशान सा डॉक्टर के पास

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *