मजेदार जोक्स: आय लव यू, तुम्हारे प्यार में मर जाऊंगी

पिंकी : आय लव यू,
तुम्हारे प्यार में मर
जाऊंगी, मिट जाऊंगी
ज़हर पी लूगी, फना हो
जाऊंगी..

पति : देख लो जैसा
तुमको ठीक लगे…!😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

पिंकी– आप मोटे हो गए
बहुत हो गए हो।
पति – तुम भी तो कितनी मोटी हो
गई हो।
पिंकी– पर मैं तो माँ बनने वाली हूँ।
पति – तो मैं भी तो बाप बनने वाला हूँ।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

पति: तुम्हें जीवन में क्या चाहिए
पिंकी: पैसे।
पति: पैसों को साइड में रख दो
और फिर बताओ जीवन में तुम्हें
क्या चाहिए?
पिंकी: साइड में रखे हुए
पैसे…….😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

पति (पिंकी से)- ये क्या तुम एक और
सूट ले आयी? अभी परसों ही तो..
पिंकी चिल्लाकर बोली- क्या परसों?
बोलो.. बोलो क्या कहा तुमने?
रुक क्यों गये?
क्या परसों,
बोलो जल्दी-जल्दी बोलो ना,
बताओ क्या परसो?
पति- कुछ नही, मैं बस यह कह रहा
था की..
परसों भी एक ही सूट लायी थी पगली,
आज तो दो ले आती..!!😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

मैडम जूली को खबर लग चुकी थी कि किसी लफंगे ने उसकी बेटी डॉली के साथ

अनुचित हरकत की है। घर लौटने पर डॉली ने चुंबन की सात स्वीकार भी कर ली।

जूली ने पूछा – कहाँ लिया उसने चुंबन?

डॉली बोली – मेरे होंठों पर ।

जूली भडकी – अरी कम्बख्त ! मेरा मतलब है, उस वक्त तू कहाँ थी?

डॉली ने बताया – उसकी बाँहों में ।😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: तुम्हारी हैदराबाद यात्रा कैसी रही

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *