मजेदार जोक्स: मैं पड़ोसी से प्यार करती हूं

नेहा- मैं पड़ोसी से प्यार करती हूं और भाग रही हूं उसके साथ..
पिता- थैंक गॉड… मेरे पैसे और समय दोनों बच गए..
नेहा- पापा, मैं लेटर पढ़ रही हूं, जो मां रख के गई है…
पिता बेहोश…😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************
संता आज मेरे पास इतने पैसे हैं कि मैं
बंता- बीच में ही कितने पैसे हैं!
संता- इतने कि तीन चार बिस्कुट के पैकेट खरीद सकता हूं😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************
शादी के कुछ दिन बाद मुंह फुलाए नेहा से पति ने पूछा…
पति- एक बात बताओ शादी से पहले तुम्हारे कितने ब्वॉयफ्रेंड थे ?
नेहा अन्दर गई और एक लिफाफा लेकर आई, जिसमें चावल के कुछ दाने और 200 रुपये रखे थे।
पति- ये क्या है ?
नेहा- मैं जब भी कोई ब्वॉयफ्रेंड बनाती थी,
तब एक चावल का दाना इस लिफाफे में डाल देती थी।
यह सुनकर पति ने चावल के दाने गिने। कुल सात निकले।
बोला- सात हैं। कोई बात नहीं, आजकल इतने तो हर लड़की के होते हैं, लेकिन ये 200 रुपये किसलिए रखे हैं?
नेहा- चार किलो चावल बेच दिए।
सदमे में पति😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************
शादी न होने की समस्या से परेशान देहाती लड़के को नसीहत देकर कनपुरिया बाबा बोला…
बाबा ऐसो उपाय बताओ, के शीघ्र शादी हो जाए…जवाब मिला…
ओए, सुधर जाओ, खेती बाड़ी कर लेओ जेमे फायदा,
मोड़ी पटावे और शादी में कछु नाई धरो, जायदाद बिक जेहे जे चक्करन मा, और जूता पडि़हैं, वै अलग…😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: पास्ट और फ्यूचर टेंस की

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *