मजेदार जोक्स: यार कल से पेट में दर्द है

रचित – यार कल से पेट में दर्द है

डॉक्टर – खाना कहाँ खाते हो ?

रचित – रोजाना होटल में ही खाता हूँ

डॉक्टर – अरे रोजाना होटल में खाना
मत खाया करो

रचित– ओह्ह
ठीक है अब पैक करा के घर ले आया करूंगा…

डॉक्टर बेहोश…😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

पत्नी: सुनो जी, आपको “आरती” याद है न…!
.
रचित: हाँ…! वो पतली सी, काली आँखों वाली सुन्दर सी…! वही न…?
.
फिर पहले पति की “पूजा” हुई, सत्यनारायण भगवान बाद में पूजे गए…!😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

सरदार टी टी से :
मुझे सुबह 4 बजे लुधियाना में उठा देना । अगर में ना जागू तो ज़बरदस्ती उतार देना..

सुबह 8 बजे सरदार जागा तो
लुधियाना निकल चूका था
और ट्रेन अमृतसर पहुँच रही थी ..

सरदार टी टी को खूब गालियाँ देने लगा ..
टी टी चुप चाप था ।

लोगों ने टी टी से कहा:
वो इतनी गालियाँ दे रहा है और चुप चाप सुन रहे हो ?

टी टी: में ये सोच रहा हूँ की सुबह 4 बजे जिस सरदार को ज़बरदस्ती उतार दिया था,
वो कितनी गालियाँ दे रहा होगा ….😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: 80 साल की उम्र में भी आप बीवी को

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *