मजेदार जोक्स: मैं अपना पर्स घर पर भूल आई

गर्लफ्रेंड- मैं अपना पर्स घर पर भूल आई, मुझे 1000 रुपये की जरूरत है।
मोनू- कर दी न छोटी बात, पगली यह ले 10 रुपये।
अभी रिक्शा करके घर जा और पर्स ले आ।
गर्लफ्रेंड बेहोश😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************
मोनू ने कंडक्टर से पूछा- आप कितने घंटे बस में रहते हो?
कंडक्टर- जी 24 घंटे।
मोनू- वो कैसे?
कंडक्टर- देखिए, 8 घंटे तो सिटी बस में रहता हूं और बाकी के 16 घंटे बीवी के बस में रहता हूं।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************
पति और पत्नी का जोरदार झगड़ा होता है।
मोनू गुस्से से – तेरी जैसी 50 मिलेंगी।
पत्नी हंसके – अभी भी मेरी जैसी ही चाहिए?😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************
अध्यापक ने सभी बच्चों से क्रिकेट मैच पर निबंध लिखने को कहा-
सभी छात्र अपनी-अपनी कॉपी लेकर निबंध लिखने में जुट गए।
लेकिन मोटू चुपचाप बैठा था..
अध्यापक ने उसकी कॉपी देखी और देखते ही वो बेहोश हो गए।
दरअसल निबंध की जगह सिर्फ एक लाइन लिखी थी- ‘बारिश की वजह से मैच स्थगित कर दिया गया है।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

मोनू- ये क्या, तुम एक और सूट ले आईं ? अभी परसों ही तो
पत्नी (गुस्से में)- क्या कहा?
क्या, परसों क्या? बोलो?
मोनू- नहीं, परसों भी एक ही लाई थी… आज दो लेकर आना था।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

गोलू- पांच सौ रुपये दे दो।
पापा- क्या करोगे?
गोलू- मेरे सारे दोस्तों का अकाउंट है, मैं भी खुलवाऊंगा!
पापा- कहां पर?
गोलू- सिगरेट की दुकान पर।
दे चप्पल…. दे चप्पल।😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: जीजा जी आपको जीवन में

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *