मजेदार जोक्स: मुझे शादी नहीं करनी

राधे: मुझे शादी नहीं करनी!!

मुझे सभी औरतों से डर लगता है!

पिता: कर ले बेटा!

फिर एक ही औरत से डर लगेगा, बाकी सब अच्छी लगेंगी…!!😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

राधे पहली बार ट्रेन में सफर करने वाला था।

तभी घोषणा हुई- ”बिना टिकट सफर करनेवाले यात्री होशियार

इसी बीच राधे बोल पड़ा- अरे वाह!

बिना टिकट सफर करनेवाले यात्री होशियार और हमने टिकट ली तो हम बेवकूफ !!!😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

राधे: मैं पहले अपनी बीवी को BA करवाउंगा, फिर MA और फिर PHD..

फिर उसे बढ़िया सी नौकरी दिलवाउंगा

गप्पू: फिर एक बढ़िया सा लड़का देखकर उसकी शादी भी करा देना..यही रह गया है😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

राधे पत्नी से: पानी पिला दो प्लीज

पत्नी: क्या, प्यास लगी है ?

राधे (गुस्से से): नहीं गला चेक करना है, कहीं से लीक तो नहीं हो रहा’😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

मकान मालिक: ठीक है मैं तुमको किराया देने के लिए और तीन दिन की मोहलत दे सकता हूं

किराएदार: ठीक है सर, मैं होली, दिवाली और क्रिसमस के तीन दिन चुन लेता हूं..😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

राधे- पापा आपने मम्मी में ऐसा क्या देखा जो शादी कर ली?
पापा- उसके गाल का छोटा सा तिल
राधे- कमाल है !!!
इतनी सी छोटी चीज के लिए इतनी बड़ी मुसीबत मोल ले ली.

जब पप्पू ने कह दी हर बच्चे की दिल की बात…

टीचर- बताओ सबसे नशीला पदार्थ कौन-सा होता है?

पप्पू- किताब है सर

टीचर- कैसे

पप्पू- खोलते ही नींद आ जाती है…!!😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: घर में कलह होने के बाद पिंकू ने

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *