मजेदार जोक्स: रातभर मुझे नींद नहीं आई

रिंकू- रातभर मुझे नींद नहीं आई,
बंता- क्यों?
रिंकू- रातभर मैंने सपने में देखा कि मैं जाग रहा हूं।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

रिंकू अपना लेसन याद करके नहीं आया।
टीचर- अपना लेसन याद क्यों नहीं किया ?
रिंकू- जी मैम, कल रात को जैसे ही पढ़ने बैठा, लाइट चली गई।
टीचर- तो फिर लाइट नहीं आई क्या ?
रिंकू- आई, पर फिर से जैसे ही पढ़ने बैठा फिर चली गई।
टीचर- अरे तो फिर लाइट नहीं आई क्या?
रिंकू- आई थी, पर मैं फिर इस डर से पढ़ने नहीं बैठा कि फिर से ना चली जाए !!!😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

भिखारी- पहले आप 10-10 रू देते थे अब सिर्फ 1 रू का सिक्का?
रिंकू- बाबा पहले मैं कुंवारा था अब शादीशुदा हूं।
भिखारी- शर्म नहीं आती मेरे पैसों से अपने बीवी-बच्चों को पाल रहा है।😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: राजू को फांसी की सजा सुनाई गई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *