मजेदार जोक्स: मैंने एक बच्चे से पुछा

मैंने एक बच्चे से पुछा :
आज आंगनबाड़ी क्यों नहीं
गए?
बड़ी मासूमियत से कहने
लगा – कमबख्त कल मुझे
तौल रहे थे ….
क्या पता आज बेच दे.😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************
सीमा : सुनो ज….सोमवार खरीदारी,
मंगल को होटल प्रोग्राम,
बुध को लॉग ड्राइव पर,
गुरुवार चायनीज रेस्टॉरेन्ट,
शुक्रवार मूवी देखेंगे,
शनीवार को पिकनिक..!!
कितना मजा आएगा ना..!!”
सुरेश : जरूर…और रविवार को मंदिर
जाएँगे।”
सीमा : “क्यों ?? “
सुरेश : भीख माँगने…!😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************
संता शादी के लिए लड़की देखने गया
उसने सोचा, क्यों न लड़की से
अंग्रेजी में बात करूँ
उसने लड़की से पूछा – इंग्लिश
चलेगी ना …?
….
लड़की शरमाते हुए बोली – जी प्याज
और नमकीन साथ हो तो देशी भी चलेगी!😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************
रमेश : सब्जी मे नमक क्यो नही है?
रेखा : वो सब्जी थोड़ी जल गयी थी न।
रमेश : तो नमक क्यो नही डाला?
रेखा : हम लोग जले पर
नमक नही छिड़कते।😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: पप्पू सिर जमीन पर और पैर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *