मजेदार जोक्स: प्यास लगी है पानी लेकर आओ

गोलू- प्यास लगी है पानी लेकर आओ जल्दी..
पत्नी- क्यों ना आज तुमको शाही पनीर और पुलाव बनाकर खिला दूं।
गोलू- वाह क्या बात है…मुंह में पानी आ गया..
पत्नी- आ गया ना मुंह में पानी अब इसी से काम चला लो।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

एक शराबी डॉक्टर के पास पहुंचा और बोला- डॉक्टर साहब मैं कई दिनों से बीमार हूं
डॉक्टर बोला- तुम्हारा लिवर फूल गया है
शराबी- इसका मतलब कि अब इसमें और ज्यादा दारू आ सकती है!
डॉक्टर चुप और शराबी मस्त😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

गोलू अपनी स्कूल की लड़की को बोला- आई लव यू, अब तुम मुझे बोलो…
लड़की- मैं अभी जाकर सर को बोलती हूं।
गोलू- पगली सर को मत बोल, उनकी तो शादी हो चुकी है।😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: रवि wife को English सिखा रहा था

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *