मजेदार जोक्स: जयराम की तो मैं घरवाली हूँ

मोनू-अब्बू (दोनों सामने अनजान बुढ़िया को देखते हुए एक साथ बोले) : ताई, जयराम जी की।
बूढी (भड़कते हुए): अरे नाशपीटों, जयराम की तो मैं घरवाली हूँ। ताई तो तुम्हारी लगूंगी।
मोनू-अब्बू (दोनों फिर से एक साथ बोले) : वही तो कह रहे हैं। ताई प्रभु राम जी की।
बूढी (पुनः भड़कते हुए) : अरे कन्जरों, प्रभुराम जी तो मेरे ससुर जी थे। मैं उनकी ताई कैसे हुई?
मोनू-अब्बू (दोनों फिर से एक साथ बोले) : अरे वही तो कह रहे हैं। ताई भगवान राम जी की।
बूढी (छड़ी उठाते हुए) : अरे मूर्खों तुम ऐसे मानोगे। मेरे सारे रिश्तेदारों के नाम लिए जा रहे हो। भगवान राम तो मेरे चाचा ससुर हैं।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

मोनू: तुम्हे इतिहास का ज्ञान है।
अब्बू : हाँ, सौ में से एक सौ एक नंबर लाता था।
मोनू: बताओ, एण्ड कलर पॉकेट से आप क्या समझे?
अब्बू : औरंगज़ेब।
मोनू: मुस्लिम राजाओं का वंश बताओ, सिलसिलेवार।
अब्बू : गू खाता शीला में
मोनू: मतलब
अब्बू : “गू” से गुलाम वंश
“खा” से ख़िलजी वंश
“ता” से तुगलक वंश
“शी” से शय्याद वंश
“ला” से लोधी वंश
“में” से मुग़ल वंश😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: पहले जिस जगह का नाम मद्रास था

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *