मजेदार जोक्स: मैं शिमला जा रहा हूं

राहुल– मैं शिमला जा रहा हूं ।
पत्नी– मैं भी आती हूं मुझे शॉल लेनी है ।
राहुल– मैं दुबई जा रहा हूं ।
पत्नी– में भी आती हूं मुझे गहने लेने हैं।
राहुल तंग होकर– मैं मरने जा रहा हूं, चलेगी?
पत्नी– आराम से जाना… तुम्हारे सिवा मेरा है ही कौन😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

टीचर- बच्चों, एक एसा वाक्य बनाओ जिसमें ‘कबूतर’ आए
राहुल तपाक से हाथ उठाकर बोला-
रात की पी हुई दारु ‘कब-उतर’ जाती है, पता ही नहीं चलता😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

राहुल- क्या तुम्हें जापानी भाषा पढनी आती है?
पिंटू – हां एकदम फराटेदार आती है, बस अंग्रेजी में लिखी होनी चाहिए
पिंटू की बात सुनकर राहुल हैरान रह गया।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

पत्नी- जरा अलमारी से फाइल लेती आना।
राहुल- यहां तो कहीं फाइल नहीं दिख रही है।
पत्नी- तुम तो हो ही अंधी, कामचोर हो, एक काम ढंग से नहीं कर सकती,
मुझे पता था कि तुम्हें नहीं मिलेंगी, इसलिए मैं पहले ही ले आया था।
अब आप बताओ राहुल की कोई गलती हो तो…😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

पत्नी- तुम हर बात में मेरे मायके वालों को बीच में क्यों लाते हो ?
राहुल- देखो जब टीवी में खराबी आती है तो कोई टीवी को थोड़े ही बोलता है…
गाली तो कंपनी वाले ही खाते हैं.😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

एक छोटे बच्चे ने मासूमियत से अपने पापा से कहा…
बच्चा- मुझे दादी से प्यार हो गया है ,मैं उनसे शादी करुंगा.
पापा- लेकिन बेटा ,वो मेरी मम्मी हैं. बच्चा- आपने भी तो मेरी मम्मी से शादी की है…😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: साली और घरवाली में क्या अंतर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *