मजेदार जोक्स: मैं शादी के बाद तुम्हारे सब दुःख

रीमा: मैं शादी के बाद तुम्हारे सब दुःख बाँट लूँगी…!
.
लड़का: पर मैं दुखी कहाँ हूँ…!
.
रीमा: मैं शादी के बाद की बात कर रही हूँ…!😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

एक बार एक लड़का ,रीमा को देख कर बोला,
लड़का : Wow क्या माल लग री हो तुम,
रीमा : माल तो मै हूँ पर तेरे Jiju की😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

सरदार टी टी से :
मुझे सुबह 4 बजे लुधियाना में उठा देना । अगर में ना जागू तो ज़बरदस्ती उतार देना..

सुबह 8 बजे सरदार जागा तो
लुधियाना निकल चूका था
और ट्रेन अमृतसर पहुँच रही थी ..

सरदार टी टी को खूब गालियाँ देने लगा ..
टी टी चुप चाप था ।

लोगों ने टी टी से कहा:
वो इतनी गालियाँ दे रहा है और चुप चाप सुन रहे हो ?

टी टी: में ये सोच रहा हूँ की सुबह 4 बजे जिस सरदार को ज़बरदस्ती उतार दिया था,
वो कितनी गालियाँ दे रहा होगा ….😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: एक नीग्रो बस में अपने बच्चे के साथ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *