हुंदै मोटर इंडिया की थोक वाहन बिक्री जनवरी में सालाना आधार पर 8.5 प्रतिशत वृद्धि के साथ 67,615 इकाई रही। कंपनी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
हुंदै की घरेलू बिक्री सालाना आधार पर 14 प्रतिशत वृद्धि के साथ 57,115 इकाई रही, जो जनवरी, 2023 में 50,106 इकाई थी।
हुंदै की गाड़ियों का निर्यात हालांकि जनवरी में 14 प्रतिशत घटकर 10,500 इकाई रह गया, जो पिछले साल जनवरी में 12,170 इकाई था।
हुंदै मोटर इंडिया के मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) तरुण गर्ग ने बयान में कहा कि इस मजबूत वृद्धि को हाल ही में पेश हुंदै क्रेटा के लिए ग्राहकों की जबरदस्त प्रतिक्रिया से बढ़ावा मिला है। हुंदै क्रेटा के नए मॉडल की पहले महीने लगभग 50,000 बुकिंग हुई हैं।
– एजेंसी