मजेदार जोक्स: पत्र लिखते-लिखते पतिदेव रुक गए

पत्र लिखते-लिखते पतिदेव रुक गए और चिंतित मुद्रा में इधर-उधर देखने लगे। पत्नी ने उन्हें चिंतित देखकर पूछा- ‘आप अचानक ही चिंतित क्यों हो उठे?

‘अभी-अभी वह मेरी जुबान पर था… गायब हो गया। पति ने बताया।

‘परेशान क्यों होते हो, जरा फिर सोचिए, वापस आ जाएगा। पत्नी बोली।

‘कैसे वापस आएगा, वह लिफाफे पर लगाने का टिकट था। पति ने अफसोस से कहा।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

दो दोस्त स्कूल देर से पहुँचे तो टीचर ने उनसे कहा- ‘राजू, तुम लेट क्यों आए?

विजय- ‘मेरे पाँच रुपए रास्ते में गिर गए थे तो मैं उन्हें ढूँढ रहा था।

टीचर- ‘और अजय तुम देर से क्यों आए?

राजू- ‘क्योंकि मैं विजय के पाँच रुपए के ऊपर खड़ा था।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

राजू- ‘यदि तुम्हारे पास एक कोरा कागज है तथा तुम्हें एक और कोरे कागज की आवश्यकता पड़े तो क्या करोगे?

चिंटू- ‘उस कोरे कागज की फोटोकॉपी करा लूँगा।😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: झगड़े के आखिर में रानी ने थककर कहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *