मजेदार जोक्स: नेहा के जन्मदिन पर पति ने

नेहा के जन्मदिन पर पति ने पूछा- तुम्हें क्या गिफ्ट चाहिए?
नेहा की इच्छा नई कार लेने की थी.. उसने इशारों में कहा- मुझे ऐसी चीज लेकर दो, जिस पर मेरे सवार होते ही वो 2 सेकेंड में 0 से 80 पर पहुंच जाए।
शाम को पति ने उसे वजन कांटा लाकर दे दिया नेहा बेहोश।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************
पति- पत्नी के बीच बहस हुई और नौबत मारपीट तक आ पहुंची।
नेहा बेलन लेकर पति पर झपटी तो उसने बला की फुर्ती दिखाई
और झटपट अलमारी के अन्दर घुस गया।
नेहा बेलन से अलमारी का दरवाजा खटखटाते हुए बोली- बाहर निकलो।
अन्दर से पति बोला- नहीं निकलूंगा।
नेहा चिल्लाई- मैं कहती हूं कि बाहर निकलो।
पति भी अलमारी के अन्दर से चिल्लाया- नहीं निकलता।
जोर-जोर की आवाजें सुनकर दो-चार पडोसी भी आ गए और पूछने लगे कि क्या बात है?
नेहा लगभग चीखती हुई पड़ोसियों से बोली- ये डरपोक आदमी अलमारी के अन्दर घुस गया है,
इसे कह दो कि चुपचाप बाहर निकल आए वरना…
अलमारी के अन्दर से पति दहाड़ा- नहीं निकलता, नहीं निकलता !
आज पूरे मोहल्ले को पता लग ही जाना चाहिए कि इस घर में किस की मर्जी चलती है!!!😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

नेहा- हम कहां जा रहे हैं?
हस्बैंड- लॉन्ग ड्राइव पर……
नेहा- तुमने मुझे पहले क्यों नहीं बताया?
हस्बैंड- मुझे भी अभी-अभी पता चला, जब ब्रेक फेल हो गए।😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: एक शराबी की पत्नी मर गई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *