मजेदार जोक्स: पति पत्नी की नयी नयी शादी हुई

पति पत्नी की नयी नयी शादी हुई

दोनों हनीमून पर टैक्सी में जा रहे थे

अचानक पिंकी चिल्लाई

पिंकी – रुको, नहीं तो बहुत मारूंगी

ड्राइवर ने डर से तुरंत गाड़ी रोक दी

ड्राइवर- लो रोक दी मैडम

पिंकी –
.
.
.
.
भैया तुम चलते रहो
मैं तो अपने पति से कह रही थी
ड्राइवर बेहोश😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

पिंकी – आज मैंने रोमांटिक मूवी देखी

संता – वाह सोनिये, तो अब क्या इरादा है?

पिंकी – तुम मुझे रस्सी से बांध दो

और जो चाहे वो कर लो

संता ने पिंकी को रस्सी से बांधा

और
.
.
.
.
खुद
दोस्तों के साथ घूमने चला गया😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

पापा नाश्ता कर रहे थे,

अचानक फोन बजा,

पापा – मेरे ऑफिस से होगा,
पूछे तो बोल देना मैं घर पर नहीं हूँ

बेटी(फोन उठकर)- पापा घर पर ही हैं

पापा – अरे मैंने तो कहा था कि मना कर देना

बेटी –
.
.
.
.
अरे फ़ोन मेरे लिए था
पापा बेहोश😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: तुम शराब बहुत पीने लगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *