मजेदार जोक्स: तुम्हारी दिल्ली की यात्रा कैसी थी

राधा – तुम्हारी दिल्ली की यात्रा कैसी थी?

चिंकी – अरे… बता नहीं सकती! रास्ते में मेरे पापा पानी लेने उतर गए,
और गाड़ी चल पड़ी और वह स्टेशन पर ही छूट गए
राधा – तुम्हारा दर्द समझ सकती हूं
तुम्हें इतनी लंबी यात्रा में प्यासा ही रहना पड़ा होगा।
राधा की बात सुनकर चिंकी हैरान रह गई।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

टीचर- विदेश में 15 साल के बच्‍चे अपने पैरों पर खड़े हो जाते हैं.
बैग, वॉलेट और लगेज पर 60% तक की छूट पाएं- अभी खरीदें |

रानू- मास्टर जी, हमारे देश में तो एक साल का बच्‍चा भागने भी लगता है.😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

रानू – ऐसा लगता है कि वो लड़की ऊंचा सुनती है.

मैं कुछ कहता हूं वो कुछ और ही बोलती है.

डबलू – वो कैसे?

रानू- मैंने कहा… आई लव यू. तो वह बोली मैंने कल ही नए सैंडल खरीदे हैं…😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: सरदार की माँ की तबीयत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *