मजेदार जोक्स: तुम्हारा कान कैसे जला

डॉक्टर- तुम्हारा कान कैसे जला?
पिंकू- मैं कमीज प्रेस कर रहा था कि फोन आ गया,
मैंने जल्दी में फोन की जगह प्रेस को कान पर लगा लिया
डॉक्टर- तो दूसरा कान कैसे जला?
पिंकू- अब एम्बुलेंस को भी तो फोन करना था ना😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

पत्नी चारपाई पर सो रही थी, अचानक नीचे गिर पड़ी!
पिंकू- अरे क्या हुआ क्यों लुढ़क गयी?

पत्नी- अरे, देखा नहीं भूकंप से चारपाई हिल गयी थी!
पिंकू- क्यों झूठ बोल रही है….
तू गिरी है इसी वजह से तो भूकंप आया है😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

चप्पू – यार ये सब चाइना वालों की शक्ल एक जैसी ही क्यों होती है।
पिंकू – अरे भगवान ने सबको अलग अलग बनाया लेकिन..
जब चाइना का नम्बर आया तो तक गए होंगे
इसलिए बस…दे दनादन कॉपी पेस्ट मार दिया होगा।😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: बरसात के इस सुहाने मौसम में

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *