मजेदार जोक्स: ये टीवी कितने का है

चारु: ये टीवी कितने का है?
दुकानदार : 50,000/- रू.
चारु: इतना महंगा? ऐसा क्या खास है?
दुकानदार : ये लाईट जाने के बाद AUTOMATIC बंद हो जाता है
चारु: ओह पैक कर दो फिर तो😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

पंद्रह बीस साधू संत हिमालय का पहाड़ चढ़ रहे थे।
एक रिपोर्टर ने यूँ ही पूछ लिया “बाबा आप लोग कहाँ जा रहे हो?”
बाबा: “समाधि लेने”
रिपोर्टर “पर क्यों ?”
बाबा : “जबसे whatsapp आया है बड़े बड़े ज्ञानी पैदा हो गये है…. अब संसार को हमारी जरूरत ही नहीं”😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

चारु : बेटा पहली बार घर आए हो , कुछ तो लेना पड़ेगा
संजू : ठीक है अपनी बेटी देदो
चारु: साले !! निकल घर से , दुबारा कदम रखा ना तो टाँगे तोड़ दूँगी।😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: girlfriend को अपनी पलकों पर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *