मजेदार जोक्स: Score कितना हुआ है

लड़की- Score कितना हुआ है?
मोहन- I Love You 2
लड़की- क्या बकवास कर रहे हो.
मोहन- पगली 143 पर 2…
Indian IPL है बॉस कुछ भी हो सकता है।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

बर्बाद होने के लिए जरूरी नहीं कि आप इश्क
ही करें।
.
.
आप IPL में सट्टा भी लगा सकते है।
“जनहित में जारी”😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************
IPL में CSK के बॉलर से पछो- दुःख क्या होता है?
विकेट बॉलर लेता है और कमेंट्री करने वाले बोलते हैं- धोनी की रणनीति काम आई,
धोनी जानते हैं विकेट कैसे लेना हैं।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************
पत्नी- तुम मुझे सोते हुए गाली दे रहे थे?
मोहन- नहीं तुम्हें कोई गलतफहमी हुई है।
पत्नी- क्या गलतफहमी?
मोहन- यही, कि मैं सो रहा था।
तब से वाकई में संता की नींद गायब है।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

एक महिला ने एम्बुलेंस बुलाने के लिए 108 नंबर पर कॉल किया।
ऑपरेटर- आपको क्या समस्या है ?
महिला- मेरे पैर की अंगुली टेबल से टकरा गई है।
ऑपरेटर- हंसते हुए, और इस के लिए आप एम्बुलेंस बुलाना बुलाना चाहती हैं।
महिला- नहीं, एम्बुलेंस तो मैं पति के लिए मंगा रही हूं, उन्हें हंसना नहीं चाहिए था।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

लड़की वाले- हमें लड़का पसंद नहीं है।
लड़के के घरवाले- जी यह पसंद तो हमें भी नहीं है, अब क्या करें घर से निकाल दें क्या?😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

बाप बेटे से- तुम मुझे अपना बाप नहीं बल्कि अपना दोस्त समझो…तुम मुझसे कुछ भी खुलकर कह सकते हो…
बेटा- सुन भाई वो पड़ोस वाले शर्मा की जो बेटी है उसका नंबर दिलवा दे न…
फिर क्या चप्पल टूटने तक जमकर कुटाई हुई…😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: तेरी बीवी कुछ कहती नहीं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *