मजेदार जोक्स: कॉफी कितने की है

गोलू- कॉफी कितने की है…?

कॉफी शॉप वाला- सर 200 रुपये की…!

गोलू- और चीनी…?

कॉफी शॉप वाला- सर शूगर फ्री है…

गोलू- ठीक है तो फिर पांच किलो चीनी दे दो…!😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

रात को सपने में फोन पर बीवी मायके से बोली-
मुन्ना पापा-पापा करके रोता है, सुबह आ जाओ,
मुझे यहां नहीं रहना…!

गोलू सुबह जल्दी तैयार होने लगा…
मम्मी बोली – कहां जा रहा है…?

फिर गोलू ने सारी बातें मम्मी को बताई…

मम्मी ने चार थप्पड़ लगाए और बोली –
अभी तेरी शादी कहां हुई है नालायक…!😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

गोलू- क्या तुम्हें पता है कि गाने में इतनी ताकत होती है कि पानी भी गरम हो जाता है
पत्नी- हां हां जरूर, क्यों नहीं जानती
अब तुम यही सोच लो अगर तुम्हारा गाना सुन कर मेरा खून खौल सकता है,
तो फिर पानी क्यों नहीं😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: रवि साइकिल से जा रहा था

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *