मजेदार जोक्स: कितना प्यार करते हो मुझसे

लड़की- कितना प्यार करते हो मुझसे?
टिंकू- शाहजहां जैसा,
लड़की- तो ताजमहल बनवाओ,
टिंकू- जमीन खरीद ली है, बस तुम्हारे मरने का इंतज़ार कर रहा।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

दिल्ली की एक खूबसूरत लड़की को ठंड में ठिठुरता देख टिंकू बोला…
टिंकू-का ओ, मैडम, हिस्टीरिया के पेशेंट हो क्या
लड़की-गाल पर थप्पड़ रशीद कर बोली
इडियट, शादी मे जा रही हूं।
टिंकू रोनी सूरत बनाकर बोला-गुस्सा क्यों कर रही हो…
हमरे यहां लड़की ऐसे ही रात में भूत खेलाती है।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

टिंकू अपनी पत्नी से: जान, मैं तुम्हें बहुत प्यार करता हूं.
बीवी- अच्छा, तो क्या मैं आपको नहीं करती? आपके लिए तो मैं पूरी दुनिया से लड़ सकती हूं.
टिंकू- लेकिन बेबी तुम तो बस मुझसे ही लड़ती रहती हो?
बीवी- आप ही तो मेरी दुनिया हो…!!😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: जब हमारी नई-नई शादी हुई थी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *