पिंटू- तुम इस ऑफिस में कब से काम कर रहे हो…???
बंता- जब से बॉस ने मुझे नौकरी से निकालने की धमकी दी है!😜😂😂😂😛🤣
******************************************************************
टीचर ने पिंटू से पूछा-
टीचर- पिंटू, उसने कपड़े धोए और उसे कपड़े धोने पड़े। इन दोनों वाक्यों में अंतर क्या है ?
पिंटू- सर, पहले वाक्य से पता चलता है कि व्यक्ति कि शादी नहीं हुई है,
जबकि दूसरे वाक्य से उसके शादी-शुदा होने का पता चलता है।
टीचर अभी तक बेहोश है,😜😂😂😂😛🤣
******************************************************************
टीचर – पिंटू, ‘सांप की दुम पर पैर रखना’ मुहावरे का अर्थ बताओ
पिंटू- पत्नी को मायके जाने से रोकना।
टीचर पिंटू के इतने गहरे ज्ञान से हैरान हैं।😜😂😂😂😛🤣
******************************************************************
टीचर- पिंटू यमुना नदी कहां बहती है ?
पिंटू- जमीन पर
टीचर- नक्शे में बताओं कहां बहती है ?
पिंटू- नक्शे में कैसे बह सकती है, नक्शा गल नहीं जाएगा।😜😂😂😂😛🤣