मजेदार जोक्स: ये सब्जी कैसी बनाई है

लल्लू- ये सब्जी कैसी बनाई है? न नमक है, न मिर्च और न कोई स्वाद।
काम में तुम्हारा मन नहीं लगता, हर वक्त मोबाइल में लगी रहती हो।
पत्नी घूरते हुए बोली- पहले खुद की आखों के सामने से मोबाइल हटाओ,
बहुत देर से देख रही हूं पानी में डुबा डुबा कर रोटी खा रहे हो।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

पत्नी- तुम मुझे सोते हुए गाली दे रहे थे.
लल्लू- नहीं तुम्हें कोई गलतफहमी हुई है.
पत्नी-क्या गलतफलमी?
लल्लू- यही, ”कि मैं सो रहा था”…
तब से वाकई में पति की नींद गायब है…😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

एक औरत ने पंडित जी से घर की खुशहाली का उपाय पूछा …
पंडित जी- बेटी पहली रोटी गाय को खिलाया करो और आखिरी रोटी कुत्ते को,
औरत- पंडित जी मैं ऐसा ही करती हूं…
पहली रोटी खुद खाती हूं …और …
आखिरी रोटी अपने पति को खिलाती हूं…
पंडित बेहोश…😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: पिंटू ने राह चलती एक लड़की को

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *