मजेदार जोक्स: तुम कैसे सिद्ध करोगे कि

अध्यापक – तुम कैसे सिद्ध करोगे कि साग-पात खाने वाले की निगाहें तेज होती है |
.
मोनू – सर ,आज तक किसी ने बकरे या घोडे को चश्मा लगाते देखा है क्या ?😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

टीचर – तुम कल स्कूल क्यों नहीं आये थे ?
मोनू – जी वो, कल मेरे घर में पूजा थी
टीचर – तो परसों क्यों नहीं आये थे ?
मोनू – जी परसों मेरे घर प्रिया थी
टीचर बेहोश😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

स्कूल मे एक दिन टीचर मोनू से :-
तुम बड़े होकर क्या बनोगे?
मोनू :- मेम मै बड़ा होकर सी. ए (CA) बनूँगा, सभी महानगरों मे मेरा बिजनेस चलेगा, हमेशा हवाई यात्रा करूँगा,
हमेशा 5 स्टार होटल मे ठहरूँगा, हमेशा 10 नौकर मेरे आसपास रहेंगे, मेरे पास सबसे महंगी कार होगी, मेरे पास सबसे महंगे…
टीचर :- बस संजू बस!!
बच्चों आप सब को इतना लम्बा जवाब देने की आवश्यकता नही है, सिर्फ एक लाइन मे जवाब देना…
अच्छा पिंकी तुम बताओ तुम बड़ी होकर क्या बनोगी ?
पिंकी :- मोनू की पत्नी.😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

हनीमून पर आया जोडा, दिन भर पर्वतों की सैर करके जब रात में होटल में लौटा, तो उनके बीच यूं संवाद चला।

पति – थक गई हो, प्रिये?

पत्नी – हां, प्रियतम !

पति – क्या बहुत ज्यादा थक गई हो प्रिये?

पत्नी – सवाल ही पैदा नहीं होता, प्रियतम !😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

दो युवा स्टेनोग्राफर अपने किसी सहकर्मी पुरुष के बारे में बातें कर रही

थीं।

एक बोली – ‘वह कपड़े कितने अच्छे पहनता है।

दूसरी बोली – ‘हाँ, और कितनी जल्दी से पहनता है।😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: मैंने ‘टाइटेनिक‘ पांच बार देखी थी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *