12 घंटे लेट आने वाले गोविंदा कैसे बने समय के पाबंद? शक्ति कपूर का खुलासा

गोविंदा ने एक समय बॉलीवुड पर राज किया था। उनका नाम सुनते ही सिनेमाघर खचाखच भर जाते थे। हालांकि, आज गोविंदा के पास बॉलीवुड में काम की कमी है और वह अपने बच्चों को फिल्म इंडस्ट्री में जगह दिलाने की कोशिश कर रहे हैं।

एक समय ऐसा भी था जब गोविंदा अपने शूटिंग सेट पर 12-12 घंटे देर से पहुंचते थे। इस राज़ का खुलासा बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता और खलनायक शक्ति कपूर ने किया था। शक्ति कपूर ने अपने एक पुराने इंटरव्यू में बताया था कि किस तरह से गोविंदा की असुरक्षा (इंसिक्योरिटी) ने उन्हें पूरी तरह बदल दिया था।

शक्ति कपूर ने कहा, “उस दौर में गोविंदा एक साथ कई प्रोजेक्ट्स पर काम करते थे। उनके पास समय की भारी कमी होती थी, और वह अक्सर 12 घंटे तक लेट आते थे। इससे फिल्म के निर्माता-निर्देशक नाराज हो जाते थे। लेकिन जब वह सेट पर काम शुरू करते, तो अपनी तेज़ी और अभिनय के अंदाज़ से सभी का दिल जीत लेते। इसीलिए उन्हें सबसे भरोसेमंद स्टार माना जाता था।”

उन्होंने आगे बताया, “हम भी 10-10 घंटे उनका इंतजार कर लिया करते थे। हालांकि समय के साथ, जब उनकी फिल्में फ्लॉप होने लगीं, तो उनकी असुरक्षा बढ़ने लगी। इसी के चलते उन्होंने समय पर आना शुरू कर दिया। आज भी वह समय के पाबंद हैं। एक समय ऐसा भी था जब आमिर खान चोरी-छिपे उनके डायलॉग्स देखने सेट पर आते थे। मैंने खुद हैदराबाद में एक शूटिंग के दौरान आमिर खान से मुलाकात की थी।”

यह भी पढ़ें:

कहीं आप भी गिलोय का सेवन जरूरत से ज्यादा तो नही कर रहे है अगर हां तो जाने ले इसके दुष्प्रभाव