मजेदार जोक्स: मेरे होंठ कितने काले हैं

रिया-मेरे होंठ कितने काले हैं…

डॉक्टर-प्लास्टिक सर्जरी करा लो।

रिया-कितने पैसे लगेंगे?

डॉक्टर-छह लाख रुपये

रिया-अगर प्लास्टिक मैं खुद ला दूं तो??

डॉक्टर-फेवीकोल भी लेती आना, फ्री में चिपका दूंगा !!!😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

बाल विवाह की कथा सुनकर बिल्लू अपनी प्रेमिका पारो का हाथ पकड़कर बोला…

बिल्लू : मुझे राजा राम मोहन राय से नफरत है

पारो-क्यों ??

बिल्लू-उसी नें बाल विवाह बंद करवाया था वरना आज हम भी बीवी बच्चे वाले होते !😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

नारद मुनि ने औरतों से कहा -अगर आपके पति आपको बहुत प्यारा व रोमांटिक मैसेज भेजते हैं

तो ये बहुत ही अच्छी बात है

मगर, ये बात भी सोचने वाली है कि आखिर उनको ये प्यारा रोमांटिक मैसेज किसने भेजा…?

अच्छा अब मेरा काम पूरा हुआ, अब मैं चलता हूं…

नारायण… नारायण…नारायण😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

एक जगह रामकथा चल रही थी…अचानक माइक पर अनाउंसमेंट हुई…

‘भाई पवन अरोड़ा जी, जहां कहीं भी हों, तुरंत घर पहुंचे,

वंदना भाभी उनका घर पर इंतजार कर रही है।

तल्लीनता से राम कथा सुन रहे भाई पवन अरोड़ा तुरंत उठ खड़े हुए और उठकर घर जाने लगे।

तभी महिलाओं में बैठीं वंदना भाभी चिल्लाईं,

‘अरे बैठो-बैठो, राम कथा सुनो।

मैंने तो बस ये चेक करने के लिए अनांउसमेंट करवाया था कि राम कथा ही सुन रहे हो या कहीं और चले गए…😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: बताओ कविता और निबंध में

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *