चाइनीज स्मार्टफोन मेकर Honor जल्द ही देश में Honor 90 को लॉन्च कर सकती है। इसे मिड-प्रीमियम सेगमेंट में लाया जा सकता है। हाल ही में Honor 90 को Honor 90 Pro के साथ लॉन्च किया गया था। Honor 90 में प्रोसेसर के तौर पर Snapdragon 7 Gen 1 SoC दिया गया है।
इस स्मार्टफोन में 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। पिछले तीन वर्षों से देश के स्मार्टफोन मार्केट से बाहर रहने के बाद Honor 90 के साथ कंपनी वापसी कर रही है। चीन की बड़ी स्मार्टफोन कंपनियों में शामिल Realme के पूर्व CEO, Madhav Sheth को भारत में Honor के बिजनेस का हेड बनाया गया है। Honor का अगले वर्ष देश में मैन्युफैक्चरिंग शुरू करने का टारगेट है। Counterpoint Research के वाइस प्रेसिडेंट, Neil Shah ने बताया, “Honor की मालिक Huawei Technologies के लिए भारत लगभग तीन वर्ष पहले तक कभी एक फोकस मार्केट नहीं था। इसके बाद Honor ने इस ब्रांड को अलग कर अपनी स्ट्रैटेजी का दोबारा आकलन किया था।” Honor ने गुरूग्राम की कंपनी Honor Tech के साथ लाइसेंसिंग डील की है।
एक रिपोर्ट में बताया गया है कि Honor 90 का देश में प्राइस लगभग 35,000 रुपये का होगा। इस प्राइस सेगमेंट में Honor 90 का मुकाबला OnePlus Nord 3 5G, iQoo Neo 7 Pro और Poco F5 5G से होगा। इस स्मार्टफोन के 12 GB + 256 GB के बेस वेरिएंट को चीन में CNY 2,499 (लगभग 29,000 रुपये) में लॉन्च किया गया था। इसके अलावा इसके 16 GB + 256 GB और 16 GB + 512 GB वेरिएंट्स का प्राइस क्रमशः CNY 2,799 (लगभग 32,680 रुपये) और CNY 2,999 (लगभग 35,017 रुपये) था।
Honor 90 को चीन में ट्रिपल कैमरा यूनिट के साथ लॉन्च किया गया था। इसमें 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। इसके फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 50 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इसकी 5,000 mAh की बैटरी 66 W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। पिछले कुछ वर्षों में चीन की कंपनियों के लिए भारत में मुश्किलें बढ़ी हैं। केंद्र सरकार ने चीन के बहुत से ऐप्स को प्रतिबंधित किया है। इसके अलावा इन कंपनियों के इनवेस्टमेंट पर स्क्रूटनी भी बढ़ी है।
यह भी पढे –
क्या चीनी की तरह गुड़ भी बढ़ा देता है ब्लड शुगर? जानिए क्या है सच