हांगकांग की एयरलाइन कैथे पैसिफिक दिल्ली-मुंबई से उड़ानें बढ़ाएगी

नयी दिल्ली (एजेंस/वार्ता): हांगकांग की एयरलाइन कैथे पैसिफिक ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह जनवरी से मुंबई और दिल्ली से उड़ानों की संख्या बढ़ाएगी और बेंगलुरू-हांगकांग मार्ग पर एयरबस ए350-900 भी पेश करेगी।

कंपनी के एक बयान में कहा गया है कि जनवरी से मुंबई और दिल्ली से उड़ानें बढ़ा कर प्रति सप्ताह क्रमशः पांच और सात की जाएंगी। कैथे पैसिसफिक के दक्षिण एशिया, मध्य पूर्व और अफ्रीका के विपणन और बिक्री प्रमुख आनंद येदेरी ने कहा, “हम बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए मुंबई और दिल्ली से उड़ानों की संख्या बढ़ाने के साथ-साथ बेंगलुरु-हांगकांग मार्ग पर ए350-900 श्रेणी का विमान लगाएगी। यह हमारे बेड़े में सबसे आधुनिक विमानों में से एक है और इसकी बढ़ी हुई ईंधन-दक्षता हमारे स्वस्थ विकास के लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

-एजेंसी/वार्ता

यह भी पढ़े: केंद्रीय पूल में पर्याप्त अनाज: केंद्र सरकार

Leave a Reply