अपनी स्किन के ग्लो को बरकरार रखने के लिए हम लोग क्या कुछ नहीं करते है, कभी अपना समय पार्लर में बिताकर तो कभी घर में ही दादी नानी के नुस्खे अजमाकर. यहां हम आपको शहद के इस्तेमाल से अपनी स्किन पर कैसे ग्लो ला सकते हैं इस बारे में बताने जा रहे हैं. शहद को हम अपनी ब्यूटी रूटीन का भी हिस्सा बना सकते हैं. और अगर आप चाहें तो घर पर ही शहद से फेशियल कर सकते हैं.
स्किन को करें क्लीन
सबसे पहले अपनी चेहरे की स्किन को क्लिंजिंग करें. इसके लिए आप शहद की पतली से लेयर पूरे चेहरे पर लगाएं इसे 10 से 12 मिनट के लिए छोड़ दें. सूख जानें पर हल्का सा पानी लगाएं और सर्कुलर मोशन में मसाज करें फिर गिले काॅटन से इसे साफ कर लें.
करें एक्सफोलिएट
इसके बाद दुसरे स्टेप में स्किन को एक्सफोलिएट करें. इसके लिए आप शहद में चावल का आटा मिलाए. इसे अच्छे से मिक्स करने के बाद थोड़ी थेड़ी मात्रा में लेकर चेहरे पर लगाएं. ऐसा करने से स्किन की सारी गंदगी निकल जाएगी और चेहरा बेदाग नजर आएगा.
मसाज करें
तीसरे स्टेप में शहद और केला या फिर पपीता को लेकर मिक्स करें. अब इस मिश्रण को चेहरे पर लगाकर इसे पूरे स्किन की मसाज करें और रिलेक्स करें. 7 से 10 मिनट मसाज करने के बाद आप चेहरे को ठंडे पानी से धोलें.
फेशियल के सबसे आखिर में ग्लो पैक का इस्तेमाल करें. ऐसा इसलिए क्योंकि सभी स्टेप के बाद स्किन के पोर्स खुल जाते हैं ऐसे में इन्हें सही तरीके से बंद करना जरूरी है. इसके लिए आप जौ का आटा लें और उसमें एक चम्मच शहद मिलाएं. इसके साथ ही इसमें कच्चा दूध और गुलाब जल मिलाएं.
यह भी पढे –