मसूड़ों की समस्याओं से छुटकारा पाने के घरेलू उपाय

आजकल मसूड़ों की सूजन की समस्या बहुत ही आम बात हो गई है.ये बड़े या बच्चो किसी को भी हो सकती है,इससे छुटकारा पाने के लिए आपको कहीं बाहर जाने की जरूरत नहीं है. हम आपको बता रहे हैं मसूड़ों की सूजन से छुटकारा पाने के कुछ असरदार घरेलू उपाय, जो आपको मसूड़ों की सूजन और मसूड़ों की अन्य समस्याओं से आपको छुटकारा दिलाएंगे. आइये जानते है इसके बारे में विस्तार से:-

मसूड़ों की सूजन और मसूड़ों की अन्य समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए आप इन घरेलू नुस्खों को भी अपना सकते हैं.

हल्दी की गांठ भूनकर दांत में दबाने से दांत के दर्द में आराम मिलता है.

हींग को पानी में उबाल कर उस पानी से कुल्ले करने और दांत के पोले भाग में हींग भरने से दांत के कीड़े मर जाते हैं.

खाने का सोडा और हल्दी मिलाकर मंजन करने से भी दांतोें का हिलना बंद हो जाता है.

गाय के दूध से बने दही में पका केला मिलाकर खाने से छाले ठीक होते हैं.

मुलहठी या छोटी इलायची चबाने से मुख की दुर्गंघ दूर होती है.

अरंडी के तेल में कपूर मिलाकर प्रतिदिन सुबह-शाम मसूड़ों पर मलेेंं.

ताज़े पानी में नींबू का रस पर्याप्त मात्रा में डालकर गरारे करने से मसू़ड़ों की सूजन व दुर्गंध दूर होती है.

अदरक और नमक पीसकर अच्छी तरह मिला लें. इसे मसूड़ों पर धीरे-धीरे मलने से लाभ होता है.

मसूड़ों पर फिटकरी का चूर्ण मलने से मसूड़ों के विकार दूर होते हैं.

अजवायन को भूनकर पीस लें. इसमें दो-तीन बूंद राई का तेल मिलाकर हल्का-हल्का मसूड़ों पर मलें. इससे दांतों के अन्य रोग भी दूर हो जाते हैं.

तिल के तेल को मुहं में 10-15 मिनट तक रखकर गरारे करने से पायरिया रोग दूर होता है और हिल रहे दांत भी मजबूत हो जाते हैं.

यह भी पढ़ें:-

रगड़ने के बाद भी कम नहीं हो रही खीरे की कड़वाहट तो आज़माएं दादी नानी के ये देसी नुस्खे