उदयपुर (एजेंसी/वार्ता): वेदांता समूह की कंपनी हिन्दुस्तान जिंक ने आज ऊर्जा संरक्षण दिवस पर नो व्हीकल डे मना कर ऊर्जा संरक्षण का संकल्प लिया।
हिन्दुस्तान जिंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरूण मिश्रा ने बताया कि प्रधान कार्यालय सहित जावर माइंस, देबारी जिंक स्मेल्टर, राजपुरा दरीबा कॉम्प्लेक्स, चंदेरिया लेड जिंक स्मेल्टर, रामपुरा आगुचा माइंस और कायड माइंस में वरिष्ठ अधिकारियों, कर्मचारियों और बिजनेस पार्टनर ने नो व्हीकल डे मना कर ऊर्जा संरक्षण का संकल्प लिया।
सभी इकाइयों के एसबीयू डायरेक्टर सहित सभी ने पैदल, साइकिल और स्टॉफ बस से पहुंच कर सभी को ऊर्जा संरक्षण की प्रतिबद्धता को पूर्ण करने का संदेश दिया। कंपनी की सभी इकाइयों में इस अवसर पर नाटक, रैली,स्लोगन और क्वीज प्रतियोगिताओं के साथ ही क्रासवर्ड और विडियों के माध्यम से बच्चों और जिंक परिवार को जागरूक कर ऊर्जा संरक्षण दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किये गये।
उन्होंने बताया कि कंपनी के सस्टेनेबिलिटी विजन 2050 तक नेट जीरो कार्बन उत्सर्जन का लक्ष्य है। उच्चतम ईएसजी मानकों को बनाए रखने, जलवायु, जल एवं ऊर्जा के संरक्षण पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है।
-एजेंसी/वार्ता
यह भी पढ़े: सरिस्का बाघ परियोजना में बसे गांव का विस्थापन प्रक्रिया में आई तेजी