हिमाचल विधानसभा चुनाव: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने स्वीकार की हार, राज्यपाल को देंगे इस्तीफा

शिमला, 08 दिसम्बर (वार्ता) हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने विधानसभा चुनावों में हार स्वीकार करते हुये कहा है कि वह जनता का उसके फैसले के लिये धन्यवाद करते हैं।

ठाकुर ने राज्य में बनने वाली कांग्रेस की नयी सरकार को शुभकामनाएं देते हुये कहा, “ मैं अब से थोड़ी देर में राज्यपाल से राजभवन में मुलाकात कर अपना इस्तीफा सौंप दूंगा।”

उल्लेखनीय है कि विधानसभा चुनावों के अब तक के रुझानों और परिणामों के अनुसार कांग्रेस ने सरकार बनाने के लिये स्पष्ट बहुमत हासिल कर लिया है। अब तक आए नतीजों में कांग्रेस ने 38 सीटें जीत ली हैं तथा एक अन्य सीट पर भी वह काफी अंतर से आगे है। वहीं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को 21 सीटें मिली हैं तथा पांच अन्य पर उसका जीतना तय है। तीन सीटों पर निर्दलीय जीते हैं।

-एजेंसी/वार्ता

यह भी पढ़े: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव: 15 साल बाद कांग्रेस की झोली में आई शिमला की शहरी सीट

Leave a Reply