पुष्कर के विकास पर धारीवाल की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय बैठक आयोजित

अजमेर (एजेंसी/वार्ता) राजस्थान में अजमेर के तीर्थराज पुष्कर के विकास पर आज जयपुर में स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय बैठक आयोजित की गई। बैठक में पुष्कर में पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ साथ पुष्कर के सौंदर्यीकरण विकास तथा चौबीस कोसी परिक्रमा को सुगम एवं सरल बनाने के लिए 500 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों पर चर्चा की गई।

पुष्कर के निकटवर्ती नांद गांव निवासी राजस्थान पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ की पहल पर शासन सचिवालय में मंत्री धारीवाल के साथ बैठक हुई जिसमें उच्च स्तरीय अधिकारियों ने शिरकत की बैठक में पवित्र सरोवर में गंदे पानी की आवक को रोकने के लिए पर्याप्त बजट

नवीन ऑडिटोरियम का निर्माण, सौ कमरों का यात्री निवास, आधुनिक स्टेडियम निर्माण, सीवरेज काम, जयपुर एवं नागौर रोड की ओर पुष्कर प्रवेश द्वार जैसे मुद्दों पर चर्चा की गई श्री राठौड़ ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पुष्कर के विकास के लिए सतत प्रयासरत है और आने वाले बजट में पुष्कर के लिए विकास की गंगा बहती दिखाई देगी।

एजेंसी/वार्ता

यह भी पढ़े: जैव ऊर्जा संयंत्र लगाने पर मिलेगा अनुदान : ऊर्जा मंत्री एके शर्मा

Leave a Reply