मजेदार जोक्स: हाय राम आपके सर से खून क्यों

रेखा – हाय राम आपके सर से खून क्यों निकल रहा है?
राकेश – अरे मेरे दोस्त ने ईंट मार दी
रेखा – आप भी मार देते, आपके हाथ में कुछ नहीं था क्या?
राकेश -हम्म… मेरे हाथ में उसकी बीवी का हाथ था..

😜👊👊👊अब चेहरे से भी खून निकल रहा है😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

एक बुढा बस में सीट पर अकेला बैठा था।
तभी एक बुढ़िया आई और उसके बगल में
बैठ गयी!
कुछ देर बाद बुढ़िया बूढ़े से
बोली – अंकल जी कहां जा रहे हो।
तो बुढा चुप बैठा रहा।
बुढ़िया फिर बोली- अंकल जी
कहा जा रहे हो??
अब बुढ़े से चुप नही रहा गया
और बोला- बेटी तू बहुत सुन्दर है, जवान है,
तेरे खातिर लड़का देखने जा रहा हूँ।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************
संता : तुम्हारी आँख क्यों सूजी हुई है ?
बंता : कल मैं अपनी पत्नी के जन्मदिन पर केक लेकर गया था
संता : लेकिन इसका आँख सूजने से क्या संबंध है?
बंता : मेरी पत्नी का नाम तपस्या है
लेकिन cake वाले बेवकूफ दुकानदार ने लिख दिया
“Happy Birthday समस्या”😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************
रंजना तीसरी बार ड्राइविंग लाइसेंस का इंटरव्यू देने पहुंची
officer – अगर एक तरफ आपके पति हो और दूसरी तरफ
आपका भाई हो तो आप क्या मारोगी ?
रंजना – पति
officer – अरे मैडम आपको तीसरी बार बता रहा हूँ की
आप ब्रेक मारोगी😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: मुझे बीमारी है कि खाने के बाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *