मजेदार जोक्स: अरे मुकेश! फिर तीन दिन की छुट्टी

बॉस (मुकेश से)- अरे मुकेश! फिर तीन दिन की छुट्टी? पिछले दो सालों
में तुमने न जाने कितनी बार छुट्टियां ली है। कभी सगाई, कभी हनीमून,
बच्चे की बीमारी, कभी नामकरण… अब क्या है?
मुकेश (बॉस से)- जी कल मेरी शादी है।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

शर्माजी (दुकानदार से)- कहां है मेरा गिफ्ट?
दुकानदार (शर्माजी से)- कौन सा गिफ्ट?
शर्माजी (दुकानदार से)- कल जो मैंने मिनरल वाटर की बोतल खरीदी थी
उस पर फ्री गिफ्ट था, वो कहां है?
दुकानदार (शर्माजी से)- उस पर कोई गिफ्ट नहीं है।
शर्माजी (दुकानदार से)- बेवकूफ समझते हो! बोतल पर साफ -साफ लिखा
था: 100 प्रतिशत बैक्टीरिया फ्री।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************
मोहन (सोहन से)- तुमने तो कहा था कि तुम बहुत से नेताओ को जानते
हो। कही मेरी भी नौकरी लगवा दो।
सोहन (मोहन से)- लेकिन मैंने यह कब कहा था कि वे भी मुझे जानते है।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

राम (मोहन से)- क्या कर रहे हो?
मोहन (राम से)- अपने दोस्त को पत्र लिख रहा हूं।
राम (मोहन से)- लेकिन तुम्हें तो लिखना नहीं आता।
मोहन (राम से)- तो मेरे दोस्त को कौन सा पढ़ना आता है।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************
एक बूढ़ा आदमी घने जंगल से जा रहा था। उसे एक शेर ने देख लिया।
शेर (बूढ़े आदमी से)- ठहरो मनुष्य, मैं तुम्हारा खून पीऊंगा।
बूढ़ा आदमी (शेर से)- अरे महाराज मेरा खून तो ठंडा पड़ गया है। किसी
नौजवान का गरम खून पिओ।
शेर (बूढ़े आदमी से)- चुप रहो, आज मेरा कोल्ड ड्रिंक पीने का मूड है।😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: आधार कार्ड का ऑफिस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *