वर्ल्ड सिनेमा अपनी एक अलग धाक रखने वाले दिग्गज फिल्मकार (Film Maker) जेम्स कैमरून (James Cameron) की फिल्म ‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर (Avatar The Way of Water)’ दर्शकों के लिए 16 दिसंबर को फिल्मी पर्दे पर रिलीज हो रही है. इस फिल्म का फैंस को उस दिन से इंतजार है जबसे जेम्स कैमरून ने इसकी घोषणा की थी. ‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर’ साल साल 2009 में आई जेम्स कैमरून की ही ‘अवतार (Avatar)’ का दूसरा पार्ट है. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर कमाई के सारे रिकॉर्ड्स तोड़ दिए थे और ‘अवतार के फैंस इसके पहले पार्ट का मजा ओटीटी पर भी ले सकते हैं.
इस प्लेटफॉर्म पर है मौजूद
‘अवतार’ की फैनफॉलोइंग पूरी दुनिया में बहुत ही जबरदस्त है. इस फिल्म को पसंद करने वाले ‘अवतार’ का मजा ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी ले सकते हैं. ‘अवतार’ का पहला पार्ट ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी+हॉटस्टार पर मौजूद है. फिल्म के फैंस इस प्लेटफॉर्म पर जेम्स कैमरून की ‘अवतार’ को देख सकते हैं.
कोरोना काल के बाद बढ़ा क्रेज
कोरोना काल के बाद से ओटीटी कारोबार को एक नई दिशा मिल चुकी है. अब बहुत से फैंस थिएटर में फिल्म देखने के बजाय घर में आराम से अपने बेडरूम में फिल्म को देखना पसंद करने लगे है और इसी वजह से अब फैंस अपनी पसंदीदा फिल्म का ओटीटी पर इंतजार करते हैं.
‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर’ के बारे में
जेम्स कैमरून इस बार ‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर (Avatar The Way of Water)’ में दर्शकों को समंदर के अंदर की शानदार दुनिया को अपने नजर से दिखाने वाले हैं. इस बार फिल्म में समंदर के अंदर रहने वाले तमाम जीवों को दर्शक एक अलग ही अंदाज में देखने वाले है और जेम्स कैमरून (James Cameron) ने इस बार ‘अवतार (Avatar)’ से कहीं ज्यादा बेहतर वीएफएक्स को’अवतार: द वे ऑफ वॉटर’ में शामिल किया है. फिल्म को दर्शकों के लिए कल यानी कि 16 दिसंबर को रिलीज किया जा रहा है.
यह भी पढे –