मजेदार जोक्स: तुमने कभी सोचा है कि मेरी शादी

पिंकी (पति से)- तुमने कभी सोचा है कि मेरी शादी किसी और से हो
जाती तो क्या होता?
पति (पिंकी से)- मैं कभी दूसरों का बुरा नहीं सोचता।😜😂😂😂😛🤣
.

******************************************************************

पिंकी ( रमा से)- तुम्हारे हसबैंड पाइप से चढ़कर ऊपर अपने घर में क्यों
जा रहे है?
रमा (पिंकी से)- जब तक इनकी टांग का प्लास्टर खुल न जाए, डॉक्टर ने
इन्हें सीढ़ियां चढ़ने उतरने से मना किया है।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

जज (पिंकी से)- तुमने अपने पति के सिर पर कुर्सी दे मारी और वह टूट
गयी?
पिंकी (जज से)- जी हां, मगर यह मेरा इरादा नहीं था।
जज (पिंकी से)- यानी तुम्हारी नीयत पति पर हमला करने की नहीं थी।
पिंकी(जज से)- जी नहीं, मेरी नीयत कुर्सी तोड़ने की नहीं थी।😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: राहुल और पत्नी ने ध्यान दिया कि

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *